कानपुर, दिसम्बर 24 -- बुधवार को जनपद में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया और कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया। मंगलवार की रात घना कोहरा छाया रहा जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई और दृश्यता शून्य होने के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए। हालांकि बुधवार सुबह कोहरा तो कुछ कम हुआ, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से चली बर्फीली हवाओं ने गलन काफी बढ़ा दी है। इस हाड़ कपाने वाली सर्दी का असर न केवल इंसानों पर बल्कि पशु-पक्षियों पर भी साफ देखा जा रहा है। कड़ाके की इस ठंड और शीतलहर के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ठंड इतनी ज्यादा थी कि मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों की संख्या बहुत कम रही और स्कूली बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनके ...