अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। गिरते पारे के साथ बसों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में खासी कमी आती जा रही है। पिछले चार से पांच दिनों में बसों में बैठने वाले लोगों संख्या तेजी से घटी है। इसके पीछे बढ़ती सर्दी बड़ा कारण माना जा रही है। ठंड भरे मौसम में रास्ते में मिलने वाली सवारियां भी कम हुई हैं। अलीगढ़ से आम दिनों में 80 हजार यात्री प्रतिदिन बस से यात्रा करते हैं। 15 दिसंबर से बाद से पारा गिरना शुरु हो गया था। इसके साथ ही बसों में सवारियों की संख्या कम होने लगी। उस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया था कि सर्दी के चलते सवारियों की संख्या में दस प्रतिशत की कमी हुई है। लेकिन ये कमी वहीं तक नहीं रुकी बल्कि और बढ़ती गई। वर्तमान में देखें तो बसों में यात्री दिख ही नहीं रहे हैं। रविवार की दोपहर त...