लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 28 -- खीरी जिले में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शनिवार की सुबह घने कोहरे की वजह से लोग देर तक निकल नहीं सके। यही नहीं, न्यूनतम पारा 10 डिग्री तक टिका रहा, जबकि अधिकतम पारा 20 डिग्री पर रहा। तापमान में लगातार गिरावट, घना कोहरा और सर्द हवाओं के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे हालात में नगर पालिका द्वारा शहर में कराई जा रही अलाव व्यवस्था मौजूदा सर्दी के मुकाबले कमजोर साबित हो रही है। कई प्रमुख स्थानों पर अलाव की संख्या सीमित है, जबकि कुछ इलाकों में अलाव की व्यवस्था दिखाई ही नहीं दे रही है, जिससे सर्दी से बचाव की व्यवस्था अधूरी नजर आ रही है। माल गोदाम क्षेत्र, रेलवे परिसर, बस अड्डा, प्रमुख चौराहों और सड़कों के किनारे रात के समय बड़ी संख्या में मजदूर, रिक्शा चालक और अन्य जरूरतमंद लोग मौजूद रहते हैं, जिनके लिए अल...