बदायूं, जनवरी 7 -- बदायूं, संवाददाता। कड़ाके की सर्दी और कोहरा के चलते परिवहन एवं रेल यातायात प्रभावित है। बदायूं डिपो की आय सामान्य दिनों की अपेक्षा कम हो गयी है। रेलवे के भी टिकट बिक्री में पहले से कुछ अंतर आया है। रोडवेज के चालक,परिचालक लोड फैक्टर कम मिलने से परेशान हैं। इन दिनों डिपो के लिए प्रतिदिन दो से ढाई लाख रुपये की इनकम कम मिल रही है। कड़ाके की सर्दी और कोहरा के चलते परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या आधी रह गयी है, इसका सीधा असर आय पर पड़ा है। रोडवेज अधिकारियों द्वारा की जा रही समीक्षा में प्रतिदिन दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान निकलकर आ रहा है। एआरएम राजेश पाठक ने बस में 25 से कम यात्री होने पर रोडवेज बसें संचालित करने से मना किया है। एआरएम ने कहा कि 25 से कम यात्री होने पर कंडक्टर यात्रियों को दूसरी बस में ट्रांसफर क...