बांका, जनवरी 6 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बीते दो-तीन दिनों से ठंड में और इजाफा हो गया है। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। हालात यह हैं कि लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके हुए हैं, जबकि सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं बढ़ रही ठंड के बीच घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सुबह होते ही पूरा इलाका कोहरे की चादर में लिपट जा रहा है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया है। वाहन चालकों को खासा सतर्कता बरतनी पड़ रही है। कई जगहों पर सामने से आ रहे वाहन भी नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। ऊपर से करीब 14 कि...