कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा। कोडरमा जिले में बढ़ती एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए आम नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा जिले के प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। यह पहल विशेष रूप से रात्रि के समय एवं तड़के सुबह के घंटों में राहगीरों, जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु की गई है। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों एवं स्थानीय निकायों को निर्देशित किया गया है कि अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से संचालित रखी जाए तथा आवश्यकता के अनुसार लकड़ी एवं ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, प्रमुख स्थानों पर निरंतर निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ठंड से किसी भी नागरिक को परेशानी न हो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...