गंगापार, दिसम्बर 31 -- कड़ाके की ठंड को देखते हुए कस्तूरबा गांधी सेवा ट्रस्ट की ओर से गांधी भवन सहसों में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए राहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, शॉल एवं कंबल वितरित करने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव भी जलवाए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के संयोजक अशोक गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर निरंतर सामाजिक सेवा करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में असहाय लोगों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। क्षेत्र के दर्जनों गांव से आकर लोगों ने ठंड से बचाव के लिए सामग्री प्राप्त किया। इस कार्य में संदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, डॉ. भीम सिंह ने योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...