रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर जिले में शनिवार को कड़ाके की ठंड के कारण लोग ठिठुरते नजर आए। घने कोहरे के चलते दृश्यता घटकर 20 मीटर तक रह गई, जिससे हाईवे सहित प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ। वाहन चालकों को हेडलाइट व फॉग लाइट जलाकर बेहद सावधानी से गुजरना पड़ा। तराई क्षेत्र में ठंड अपने पूरे असर में दिखाई दी। सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। सुबह और दिन की शुरुआत अत्यंत ठंडी रही। कई इलाकों में दृश्यता 20 से 50 मीटर तक सिमटी रहने से नेशनल हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। दोपहर के समय कोहरा कुछ हद तक छंटने पर हल्की धूप जरूर निकली, जिससे लोगों को आंशिक राहत मिली, लेकिन धूप कमजोर रहने के कारण ठंड ...