सिमडेगा, दिसम्बर 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड और सुबह में घना कोहरा छाए रहने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके और दिहाड़ी मजदूरों को झेलनी पड़ रही है। ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण मजदूर वर्ग रोज़गार के लिए घर से निकलने को मजबूर है। जिससे उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सुबह में कोहरे के कारण मजदूरों को काम पर पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर मजदूरी के काम भी प्रभावित हुए हैं। जिससे उनकी दैनिक आमदनी पर असर पड़ा है। ठंड में खुले आसमान के नीचे या अधूरे मकानों में रहने वाले परिवारों की परेशानी और बढ़ गई है। इधर ठंड का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। पर्याप्त गर्म कपड़े ...