गया, जनवरी 11 -- जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब वर्ग पांच तक के सभी सरकारी, निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों को 13 जनवरी तक बंद करा दिया है। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत ठंड को लेकर शिक्षण संस्थानों को बंद कराया गया है। इन शिक्षण संस्थानों में वर्ग पांच तक सभी शैक्षणिक गतिविधियां अब 13 जनवरी तक बंद रहेगी। वर्ग छह और इससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश 12 जनवरी सोमवार से 13 जनवरी मंगलवार तक जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...