बरेली, दिसम्बर 18 -- रामनगर। बैंक में खाता खुलवाना हो या बच्चे का स्कूल में दाखिला ज्यादातर कामों में आधार पर निर्भरता बढ़ गई है। लिहाजा रामनगर डाकघर पर सुबह पांच बजे आधार अपडेट कराने और नए बनवाने वालों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन काम सिर्फ 40-50 लोगों का ही हो पा रहा है। बाकी लोग मायूस होकर लौट जाते हैं फिर अगले दिन दोबारा यही जद्दोजहद शुरू होती है। इस पर भी कभी बिजली तो कभी सिस्टम में खराबी आने से आधार से संबंधित काम नहीं हो पाते। बुधवार को रामनगर डाकघर के बाहर कड़ाके की सर्दी में सुबह पांच बजे से लोग लाइन में लगे थे। डाकघर पर चार से पांच घंटे तो सिर्फ नंबर जल्दी आने की लालसा में ग्रामीण और बच्चे ठिठुरते रहे। सुनरासी के मुकेश और अंकित, जंगबाजपुर के कुंवरपाल, बड़ागांव के बबलू, भजा गौंटिया के रामपाल, नेकपाल आधार अपडेट कराने पहुंचे थे। उन्हों...