रामगढ़, जनवरी 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों के लिए बुधवार को रोटरी सेंट्रल रामगढ़ ने एक सराहनीय पहल करते हुए रांची रोड और रामगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान रोटरी सेंट्रल रामगढ़ के अध्यक्ष विशाल बासुदेव के नेतृत्व में कुल 54 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभुकों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ नजर आई। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष विशाल बासुदेव ने कहा कि इस समय ठंड अपने चरम पर है और ऐसे में कई परिवारों के पास ठंड से बचने के पर्याप्त साधन नहीं होते। रोटरी सेंट्रल रामगढ़ का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक सहायता पहुंचाना है, जो किसी न किसी कारण से किल्लत में हैं। उन्होंने कहा कि "रोटरी सेंट्रल रामगढ़ आगे भी इसी तरह सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की ...