जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- ठंड बढ़ने के साथ सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन एमजीएम अस्पताल में सभी मरीजों को कंबल नहीं मिल पा रहा है। कड़ाके की ठंड में भी मरीज बिना कंबल के सोने को मजबूर हैं। वहीं, अस्पताल में कई जरूरी दवाइयों की भी कमी है। गायनी विभाग में बेड संख्या 310 पर भर्ती पार्वती देवी ने बताया कि मंगलवार से भर्ती होने के बावजूद उन्हें कंबल नहीं मिला और घर से मंगाकर इस्तेमाल करना पड़ रहा है। बेड 316 पर भर्ती देवला हेंब्रम का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन उन्हें भी कंबल नहीं दिया गया। वह नीचे की मंजिल पर दो दिन और चौथी मंजिल पर तीन दिन से हैं, लेकिन कंबल देने कोई नहीं आया। कंचन, जो खून की कमी के कारण भर्ती हैं, उन्हें भी घर से कंबल मंगाना पड़ा। पोस्ट ऑपरेटिव बेड नंबर चार और पांच पर भर्ती मरीजों को भी ...