कोडरमा, दिसम्बर 22 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। धूप नहीं निकलने के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में गजहर स्थित बिरहोर कॉलोनी के बिरहोर परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। सरकार द्वारा ठंड से बचाव के लिए अब तक न तो कंबल और न ही गर्म कपड़ों की कोई व्यवस्था की गई है। बिरहोर परिवारों के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं फटे-पुराने कपड़ों में किसी तरह ठंड से जूझते हुए जीवन यापन करने को मजबूर हैं। कई परिवारों के पास तो ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े भी उपलब्ध नहीं हैं। मजबूरी में लोग अलाव के सहारे दिन-रात गुजार रहे हैं, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या और कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में सोनिया बिरहोर, बड़कू बिरहोर, बबीता बिरहोर और ...