गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- जमानियां। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने नगर क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था कराई है। नगर कस्बा, स्टेशन बाजार सहित प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाए गए हैं, जिससे राहगीरों, मजदूरों, ठेला-फेरी करने वालों और रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को काफी राहत मिली है। नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ठंड के मौसम में आमजन, विशेषकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की सुरक्षा नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से चिन्हित सभी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। अधिशासी अधिकारी ने जानकारी दी कि अलाव की व्यवस्था की नियमित निगरानी की जा रही है और संबंधित कर्मचारियों को समय पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका...