हाजीपुर, दिसम्बर 30 -- महुआ, एक संवाददाता। कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार को हल्की ओस की फुहार गिरने से आलू और सरसों की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ने को लेकर आलू और तेलहन उत्पादक किसान सहम गए हैं। आलू की फसल में गलका रोग लगने का डर किसानों को सता रहा है। हालांकि गेहूं उत्पादकों के लिए मौसम अनुकूल है। इससे गेहूं फसल को काफी फायदा मिलेगा। किसानों ने बताया कि इससे आलू के पौधे में गलका (फफूंद) रोग लगने का डर सता रहा है। किसानों ने यह भी बताया कि इस समय अगर गलका रोग लगता है तो फसल खराब हो जाएगी और आलू उत्पादन पर काफी खराब असर पड़ेगा। किसानों ने बताया कि जब तक मौसम ठीक नहीं होता और थोड़ी धूप नहीं निकल जाती, रोग नाशक दवा का छिड़काव करना भी बेअसर होगा। किसान फसल को बचाने को लेकर छिड़काव करने के लिए मौसम को अनुकूल होने के इंतजार में हैं। वही मौसम प्रतिकू...