बुलंदशहर, जनवरी 4 -- जनपद में पारा गिरने के साथ ही हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शीतलहर का सीधा असर अब लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। खासकर हड्डियों और जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों की संख्या में अचानक भारी इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिकों की ओपीडी में भीड़ बढ़ रही है। बीते दिनों से बढ़ी गलन के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक, ओपीडी में आने वाला हर तीसरा व्यक्ति घुटनों, कमर और कंधों में जकड़न की शिकायत लेकर पहुँच रहा है। बुजुर्गों के साथ-साथ अब युवा भी मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द से बेहाल हैं। स्थिति यह है कि पंजीकरण काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं। -क्यों बढ़ रही है मुसीबत? फिजिशियन और हड्डी रोग विशेषज्ञों का क...