गंगापार, दिसम्बर 22 -- इन दिनों भीषण ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे खासकर गरीब तबके के लोग बेहाल हैं। गौहनिया चौराहे के आसपास ठंड से बचने के लिए लोग जलते अलाव की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। किन्तु प्रशासन द्वारा इस कड़ाके की ठंड में कहीं भी अलाव नहीं जल रहे हैं जिसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों, गरीब व्यक्तियों और प्रतिदिन आवागमन करने वाले राहगीरों पर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल तहसील प्रशासन द्वारा ठंड के मौसम में अलाव की व्यवस्था की जाती थी। किन्तु इस साल कड़ाके की ठंड के बावजूद अभी तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जनता की परेशानी और शीतलहर की गंभीरता को देखते हुए, गौहनिया बाजार के लोगों ने प्रशासन...