शामली, जनवरी 23 -- जिलाधिकारी निर्देशों के आदेशानुसार अत्यधिक वर्षा, ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिले में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 24 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के साथ-साथ यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीएसई बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों पर लागू रहेगा। हालांकि, जिन अध्यापकों की ड्यूटी निर्वाचन संबंधी कार्यों में लगाई गई है, वे पूर्व की भांति अपने निर्धारित कार्यों का निर्वहन करेंगे। और सोमवार से सभी स्कूल अपने समय पर खुलेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...