कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सरकार का निर्देशानुसार, अत्यधिक ठंड और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कोडरमा जिले के सभी निजी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, प्री-प्राइमरी एवं कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं 31 दिसंबर 2025 से पांच जनवरी 2026 तक पूरी तरह बंद रहेंगी। यह निर्णय राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा के अनुरूप लिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई निजी विद्यालय इस अवधि में संबंधित कक्षाओं का संचालन करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...