बांका, दिसम्बर 24 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में पिछले कुछ दिनों से ठंड में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। खासकर बीते दो दिनों से सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता काफी कम हो जा रही है। जबकि इस दौरान सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया है। वहीं वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम 9 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह के समय कोहरा इतना घना होता है कि कुछ ही मीटर की दूरी पर मौजूद वस्तुएं भी स्पष्ट दिखाई नहीं देतीं। साथ ही ठंड बढ़ने का सीधा असर जिले के अस्पतालों में देखने को मिल रहा है। सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों में सर्दी, खांसी, बुखार, दमा, जोड़...