रुद्रपुर, जनवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार को रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह से ही शहर व ग्रामीण इलाकों में कोहरा छाया रहा, जिससे कामकाज पर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। दोपहर करीब दो बजे हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन ठंड का असर पूरे दिन बना रहा। मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 18.6 और न्यूनतम 5.2 डिग्री सेल्सियस था, वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 5.4 डिग्री गिरकर 13.2 और न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री गिरकर 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक (शोध) डॉ. एएस नैन ने बताया कि सुबह के समय आर्द्रता 100 प्रतिशत और दोपहर में 77 प्रतिश...