नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- शाओमी ने मार्केट में अपना स्मार्ट इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट लॉन्च किया है। ठंड के मौसम से ठीक पहले आए शाओमी स्मार्ट होम लाइनअप के इस ब्लैंकेट का नाम Mijia स्मार्ट इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट है। यह फिलहाल चीन में शाओमी के Youpin प्लेटफॉर्म पर क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत CNY 179 (करीब 2200 रुपये) है। बाद में इसका रिटेल प्राइस CNY 239 (करीब 3 हजार रुपये) हो जाएगा। इसकी शिपमेंट 24 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है।सिंगल बेड के लिए किया गया डिजाइन स्मार्ट इलेक्ट्रिक कंबल का साइज 1.8 x 0.8 मीटर है। इसे सिंगल बेड के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें मुलायम पॉलिएस्टर सर्फेस और लगातार गर्माहट के लिए कपड़े में बुने हुए 80W के हिडेन हीटिंग एलिमेंट का यूज किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह ट्रिपल इंसुलेशन सिस्टम से लैस ...