हल्द्वानी, जून 17 -- चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर एनएच किनारे स्थित कठौल के ग्रामीण बिजली गुल होने से परेशान हैं। स्थानीय निवासी मोहन बिष्ट, जोगा सिंह, संजय बोहरा, लक्ष्मण सिंह, शंभू सिंह, ललित सिंह, विजय सिंह, भगवान सिंह, अर्जुन सिंह, दीपक सिंह, नवीन सिंह आदि ने बताया कि बिजली गुल होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के एसडीओ संजय भंडारी ने बताया कि व्यवस्था सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...