गया, जनवरी 11 -- कठिन परिस्थितियों में भी ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चजित कराने में कर्मियों का भी योगदान काफी महत्वपूर्ण रहता है। गया-पटना सेक्शन का विंडो निरीक्षण व गया जंक्शन का सुरक्षात्मक जायजा लेने के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के पीसीएसओ (प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी) दीपक कुमार झा ने यह बात कहीं। निरीक्षण दौरान रेल ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, स्टेशन सहित कोहरे के बीच ट्रेन परिचालन व्यवस्था का भी जायजा लिया। विंडो निरीक्षण करने के बाद गया जंक्शन पहुंचे और गया जंक्शन पर भी ट्रेनों का परिचालन में संरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य संरक्षा अधिकारी दीपक कुमार झा ने विशेष सुरक्षात्मक जानकारी देते हुए ठंड और घने कोहरे के बीच ट्रेनों का नियमित परिचालन व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने तथा संरक्षा और सुरक्षा के बारे में सम्...