पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर थाना चौक में विद्यालय प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक दिन पूर्व संपन्न 36 वीं त्रिदिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह की गतिविधियों के समापन के बाद इसकी समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय की सफलता सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। प्रत्येक विभाग को अपने कार्यों की समयबद्ध समीक्षा एवं आगामी योजनाओं का स्पष्ट खाका तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों विद्यालय सरस्वती बालिका विद्या मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर थाना चौक ने साथ मिलकर इस कार्य को बहुत ही अच्छी तरह से संपन्न किया। सभी अपने-अपने दायित्वों ...