गया, अगस्त 24 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कृषि विज्ञान विभाग की ओर से बीएससी (ऑनर्स) कृषि बैच 2025-29 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कृषि अर्थशास्त्र वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. राकेश कुमार सिंह छात्रों को भारत में कृषि क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कृषि क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनुशासन, नियमित दिनचर्या और कठिन परिश्रम ही सफलता की वास्तविक कुंजी हैं। उन्होंने छात्रों को जीवन और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए समर्पण एवं निरंतरता अपनाने का आह्वान किया। आईसीएआर-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्...