प्रयागराज, जनवरी 24 -- नॉर्दर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी (एनआरआईपीटी) तेलियरगंज में शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षांत समारोह हुआ। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जून 2025 में उत्तीर्ण छात्रों-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत प्रथम वर्ष के छात्रों को प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से प्रदत्त प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने छात्रों को नवीन तकनीक से जुड़कर विकसित भारत के लक्ष्य में योगदान देने की प्रेरणा दी और सदैव प्रगतिशील बने रहने का संदेश दिया। 'हिन्दुस्तान' के प्लांट हेड ओम प्रकाश मौर्य ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और तकनीकी दक्षता को सफलता ...