बक्सर, जून 12 -- कृष्णाब्रह्म। स्थानीय थाना में पदस्थापित नए प्रभारी के योगदान के बाद गुरूवार को शराब बरामदगी का आगाज हो गया। तस्करों ने अपनी मंशा जाहिर कर दी कि उनका शराब बिक्री के धंधे से मोह भंग होने वाला नहीं है। गुरूवार की रात क्षेत्र भ्रमण पर निकली गश्ती टीम ने कठार गांव में धावा बोल कुल 17.8 लीटर देसी शराब बरामद किया। हैरानी की बात यह है कि मौके से धंधेबाज रफू-चक्कर हो गया और पुलिस के जवान मुंह ताकते रह गए। जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती पर निकली पुलिस टीम को दूरभाष पर सूचना मिली कि कठार गांव निवासी राजकुमार राम के यहां बिक्री करने के लिए शराब रखी हुई है। सूचना के सत्यापन के बाद गश्ति टीम फौरन रेखांकित स्थान के पास रवाना हो गई। वहां पहुंचते ही धंधेबाज उन्हें देख वहां से फरार हो गया। पुलिस ने जब उसके घर व आस-पास के स्थानों की तलाशी ...