अलीगढ़, जुलाई 14 -- चण्डौस, संवाददाता। कस्बा में रविवार की दोपहर कट्टी के लिए ले जाए जा रहे मवेशियों से भरे दो ट्रकों को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। ट्रकों में मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना को लेकर विहिप, श्रीराम सेना सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, रविवार को गोमत चौराहे की ओर से खुर्जा की दिशा में जा रहे दो संदिग्ध ट्रकों को हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने शक के आधार पर रोक लिया। मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ट्रकों की तलाशी ली, जिसमें एक ट्रक से 65 और दूसरे से 70 मवेशी बरामद हुए। इनमें से छह मवेशी मृत अवस्था में पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर चाल...