बेगुसराय, जून 13 -- बखरी। कट्टा लहराते हुए वायरल हुए वीडियो के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के राटन गुमतीपार गांव निवासी शंकर महतो के पुत्र पवन कुमार को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। वायरल वीडियो में एक युवक पीले रंग का कुर्ता पहने हुए हाथ में कट्टा लहराते हुए भोजपुरी गाने पर एक्शन करता नजर आ रहा था। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है और उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...