गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- सिधवलिया। सिधवलिया थाने की पुलिस ने शनिवार को गंगवा गांव में छापेमारी कर देसी कट्टा के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों में गंगवा के रिशु कुमार और शिवम कुमार तथा बखरौर के रोहित कुमार और आयुष कुमार शामिल हैं। पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...