बलरामपुर, अगस्त 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय पर गुरुवार को 220वीं सेक्टर स्तरीय एलआईए समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा कर उस पर हुई प्रगति का ऑकलन किया गया। बैठक के दौरान नेपाल की राजनीतिक स्थिति और भारत-नेपाल सीमा पर चीन की गतिविधियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मानव तस्करी के हाल के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने इन पर प्रभावी रोकथाम की रणनीति बनाई। साथ ही एनसीबी, डीआरआई, पुलिस, कस्टम और एसएसबी द्वारा पकड़े गए मामलों से प्राप्त सुरागों को साझा किया गया। एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट के आधार पर भविष्य की कार्य योजना पर सहमति बन...