बलिया, मई 31 -- बलिया, संवाददाता। जेठ महीने की उमसभरी गर्मी में बदहाल बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता त्रस्त हैं। आलम यह है कि जिले में शहर से गांव तक अनियिमत आपूर्ति और कटौती के साथ लो वोल्टेज आमजन की परेशानी को बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं। शनिवार को शहर के विशुनीपुर समेत कई मुहल्लों में करीब सात घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गुल रही। वहीं जिले के पूर्वी छोर पर स्थित रानीगंज बाजार में तीन दिनों से आपूर्ति गुल होने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शुक्रवार की रात बैरिया फीडर पर हंगामा किया। बावजूद चौथे दिन यानि आज रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो सकी है। यह स्थिति तब है जब सरकार की ओर से शहर को निर्बाध 24 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली सप्ताई का फरमान जारी किया गया है। शहर एसडीओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि मरम्मत का कार्य चल रहा है। जल्द...