गोंडा, जून 11 -- गोंडा/छपिया, हिटी। जिले में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। मसकनवां में अघोषित बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं के सब्र का बांध मंगलवार की रात टूट गया। रात करीब दस बजे दर्जनों लोगों ने मसकनवा बिजली उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की। उधर, गोंडा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के पंतनगर में बुधवार सुबह दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। पटेलनगर में बिजली की आवाजाही के चलते लोग परेशान रहे। छपिया फीडर के खालेगांव में बिजली न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र मसकनवा पर पहुंचकर बगदर, मसकनवा, गौराचौकी, भोपतपुर, ऐलनपुर सहित सभी फीडरों को बंद करा दिया। ये लोग छपिया फीडर पर बिजली आपूर्ति शुरू किए जाने के बाद ही अन्य फीडरों पर बिजली शुरू करने की बात करने लगे। उपकेंद्र पर ड्यूटी पर...