पूर्णिया, जून 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता। वेतन कटौती को लेकर जिला स्थापना कार्यालय पूर्णिया द्वारा जारी पत्र शिक्षकों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आवासीय कंप्यूटर प्रशिक्षण के दौरान 19 मई 2025 को निर्धारित समय 9:00 बजे एवं उसके बाद तक बायोमेट्रिक से ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने वाली धमदाहा की दो शिक्षिका सहित पूर्णिया के 13 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट श्रीनगर के प्राचार्य ने किया था। वेतन कटौती को लेकर डायट श्रीनगर के अनुशंसा के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूर्णिया ने पत्रांक संख्या 633 दिनांक 19 मई 2025 माध्यम से वेतन कटौती को लेकर बीआरसी को पत्र जारी किया था। जिसके आलोक में धमदाहा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्याल...