बांका, दिसम्बर 21 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। रेलवे अधिकारियों के हालिया निरीक्षण के बाद कटोरिया रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को स्टेशन के प्लेटफार्म पर उखड़े और क्षतिग्रस्त टाइल्स को बदलने का कार्य आरंभ किया गया। लंबे समय से खराब पड़े टाइल्स के कारण यात्रियों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी, वहीं फिसलने और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी। साथ ही स्टेशन परिसर और उसके आसपास उगे झाड़ियों की साफ-सफाई भी कराई जा रही है। झाड़ियों के फैलाव से स्टेशन का वातावरण अव्यवस्थित नजर आ रहा था। सफाई कार्य के तहत प्लेटफार्म, स्टेशन भवन के आसपास और प्रवेश मार्ग को साफ किया जा रहा है। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यह कार्य संयुक्त निरीक्षण के दौरान सामने आई कमियों को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा है। उ...