बगहा, दिसम्बर 25 -- लौरिया। एक संवाददाता। स्व परमानंद ठाकुर व स्व मनोज ठाकुर राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में कटैया की टीम ने बी 11 बीरती टोला की टीम को 8 विकेट से पराजित कर दिया। इसके पूर्व साहूजैन स्टेडियम मेंबी 11 बीरती के कप्तान आकिब जावेद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया , लेकिन उनका यह निर्णय काफी निराशाजनक रहा। टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई में नहीं पहुंच पाया और पुरी टीम ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर 13.2 ओवर में 59 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटैया की टीम 14 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर मैच जीत गई। कटैया की टीम के प्रकाश ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाया था। उन्हें मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार आत्मा के अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने देकर पुरस्कृत किया। इधर खेल आयोजक राजकुमार ठाकुर उर्फ राजू ठाकुर...