उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। जन्मजात कटे होंठ व तालू जैसी समस्याओं से जूझ रहे बच्चों के चेहरों पर नई मुस्कान लौटाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 85 बच्चों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 45 बच्चों को तत्काल इलाज व ऑपरेशन हेतु सिप्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, लखनऊ रेफर किया गया। स्वास्थ्य शिविर स्माइल ट्रेन संस्था व सिप्स अस्पताल की संयुक्त पहल पर आयोजित हुआ। संस्था की ओर से बताया गया कि रेफर किए गए बच्चों की यात्रा, ठहरने और खाने की व्यवस्थाएं पूर्णत: नि:शुल्क की गई हैं। शेष बच्चों को भी जल्द ही ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आरबीएसके कार्यक्रम के प्रति आम जनता में जागरूकता...