सीतापुर, सितम्बर 11 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया थाना क्षेत्र के अंबरपुर में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि युवक मंदिर के लिए घर से निकला था। घर के बाहर टूटे पड़े बिजली केबिल के चपेट में आ गया। परिजनों द्वारा युवक को अस्पताल ले जाया गया वहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। अम्बरपुर निवासी कार्तिकेय शुक्ला (24) पुत्र शिवशंकर शुक्ला सुबह पूजा-पाठ करने के लिए गांव के मंदिर जा रहे थे। रास्ते में उनके घर के सामने लगे बिजली के खंभे से केबिल तार टूटा पड़ा था। वहां से निकलने के दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने युवक को करंट से छुड़ाया और अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस के साथ बिजली अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पीएम क...