हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास लालढांग में शुक्रवार को कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया। यह सुविधा किर्बी बिल्डिंग एंड स्ट्रक्चर कंपनी की ओर से सीएसआर फंड के तहत उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों की यह पहल छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी। वार्डन योगेश्वर चौहान ने इस संस्था का आभार जताया। इस कार्यक्रम में किर्बी के वाइस प्रेसिडेंट-ऑपरेशंस अशोक कुमार, धीरेंद्र चौहान, संजीव श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र सिंह सहित परमिंदर सिंह गिल, अशोक गुप्ता, आयुष, गोपाल, आशीष, तेजस्वी, आकाश, दीपक, अरुण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...