रांची, जनवरी 11 -- अड़की, प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए अड़की प्रखंड के दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत मदहातु पंचायत के ग्राम कटुई में बुजुर्गों एवं असहाय लोगों के बीच गर्म कंबल का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम मदहातु पंचायत के मुखिया लक्ष्मण टुटी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां ठंड का असर अधिक है, जिससे वृद्धजन खासे प्रभावित हैं। कंबल पाकर बुजुर्गों ने राहत महसूस की और मुखिया के प्रति आभार जताया। मुखिया लक्ष्मण टुटी ने कहा कि पंचायत के हर जरूरतमंद व्यक्ति को ठंड से बचाने के लिए आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते रहेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...