वाराणसी, जनवरी 14 -- मिर्जामुराद। भोरकला (मनकइया) में बुधवार शाम कटी पतंग खेत में जाने पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें मां-बेटा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गांव के प्रेम कुमार गौड़ का पुत्र दिनेश पतंग उड़ा रहा था। उसकी पतंग कटकर गांव के राजकुमार गौड़ के खेत में जा गिरी। पतंग लूटने के लिए गांव के आधा दर्जन बच्चे दौड़ पड़े। राजकुमार गौड़ के बेटे प्रद्युम्न गौड़, उनके भाई प्रमोद और पत्नी कलावती देवी ने विरोध किया। विरोध के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें राजकुमार गौड़, प्रद्युम्न, प्रमोद तथा राजकुमार की पत्नी कलावती देवी, जबकि दूसरे पक्ष से प्रेम कुमार गौड़ और उनका पुत्र दिनेश कुमार घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...