कटिहार, जनवरी 15 -- कटिहार, एक संवाददाता। कटिहार रेलवे स्टेशन का स्वरूप आने वाले दिनों में पूरी तरह बदलने वाला है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटिहार स्टेशन का व्यापक पुनर्विकास किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक रेल सेवाएं उपलब्ध कराना है। प्रस्तावित कार्यों के पूरा होने के बाद कटिहार स्टेशन आधुनिक रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या में वृद्धि की जाएगी, जिससे ट्रेनों के संचालन में सुगमता आएगी और भीड़भाड़ की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही यात्रियों के लिए वर्तमान में कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। मगर अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकास का कार्य किए जाने के बाद कटिहार स्टेशन पर अधिक संख्या...