पूर्णिया, जुलाई 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। सावन मास की शुरुआत होते ही बाबा बैजनाथ धाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय रेलवे ने इस बार श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है जो कटिहार से सीधे देवघर तक जाएगी। इस ट्रेन का 10 जुलाई से संचालन शुरू हो गया है। इसका लाभ पूर्णिया, कसबा, जलालगढ़, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, सुपौल, सहरसा, सुल्तानगंज और भागलपुर सहित कई जिलों के श्रद्धालुओं को मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का ठहराव जलालगढ़ स्टेशन पर भी निर्धारित किया है जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार साह ने जानकारी दी कि यह ट्रेन कटिहार से दोपहर 2:20 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों से गुजरती हुई दूसरे दिन सुबह 4:15 बजे देवघर पहुंचेगी। यह ट्रेन मानसी, सुल्तानगंज और बांका ...