कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस से पहले कटिहार देशभक्ति के रंग में रंग चुका है। हर घर तिरंगा-2025 अभियान के तहत जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, तिरंगा राखी, रंगोली और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और एकता की भावना जगाना है। इसी कड़ी में गुरुवार को हरिशंकर नायक हाई स्कूल से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रीना गुप्ता और समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार भी शामिल हुए। डीपीओ ने बताया कि विद्यार्थियों व शिक्षकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

हिंदी हि...