कटिहार, जनवरी 20 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में लंबित और प्रस्तावित विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को जिला सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सभागार में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने की। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में भूमि संबंधी बाधाएं और वित्तीय प्रक्रिया में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों से प्रत्येक प्रखंड में प्रस्तावित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, खेल मैदान, पानी की टंकी, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवंटित भूमि की स्थिति की सख्ती से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराना स...