कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गंगा, महानंदा, कोसी और बरंडी नदियों के उफान से जिले में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले के 6 प्रखंड अमदाबाद, बरारी, कुरसेला, मनिहारी, मनसाही और समेली आंशिक रूप से बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक कुल 60 पंचायत, 591 गांव और 14 शहरी निकाय क्षेत्र प्रभावित पाए गए हैं। जारी रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से अब तक 6,68,567 लोग प्रभावित हो चुके हैं, जिनमें 1,49,059 परिवार शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र की आबादी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि अब तक 26,076 पशुधन भी संकट में आए हैं। वहीं, जिले में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। 254 सामुदायिक रसोई का संचालन जारी राहत कार्यों की स्थिति देखें तो अब तक 328 सामुदायिक रसोई शुरू की गई थीं, जिनमें से 2...