कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में अगले 24 घंटे के भीतर मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को आसमान में करीब 60 फ़ीसदी बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि आसमान में बुधवार को 70 प्रतिशत तक बादल छाए रहेंगे। देर रात तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा 5 से 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है, जो वातावरण में नमी बनाए रखेगी और धान की बुआई के लिए अनुकूल स्थिति पैदा कर सकती है। 94000 हेक्टेयर में धान की खेती का है लक्ष्य ...