कटिहार, जून 7 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। कटिहार जिले में गर्मी का असर लगातार तेज होता जा रहा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम के रूख में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 10 जून तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है। दिन के तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी जारी रहेगी जबकि रातें हल्की राहत देंगी। आसमान में छाया रहा 50 फीसदी बादल कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले में आसमान में लगभग 50 प्रतिशत बादल छाए रहे, लेकिन इनसे कोई ठोस बारिश नहीं हो सकी। देर रात तक केवल 6.3 मिमी वर्षा की संभावना जताई गई, जो जमीन की तपन को कम करने के लिए पर्याप्त नहीं है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुष्क हवा और नमी की...